Posts

Showing posts from April, 2020

आचार्य शङ्कर और आचार्य रामानुज

Image
आचार्य शङ्कर और आचार्य रामानुज  अद्वैत और विशिष्टाद्वैत के राजसिंह  श्रीमद्भगवद्गीता के महानतम भाष्यकार  जनमानस के हृदय के ज्ञानांकुर को निरंतर  पोषित-पुष्पित-पल्लवित करता  इनका एक एक विचार भारतवर्ष के ही नहीं  अपितु मानव मात्र के अथवा यों कहें  जीव मात्र के त्राण को निश्चित  करता   धरा पर त्रिविध बयार की भांति  जीव की चित्तभूमि को सम  करता अनुभवातीत  तुरीय  में  उतरता  है,